रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:मकान का छज्जा गिरने से पंचायत सहायक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के सुबह तरबगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के मजरे बढ़ईन गांव के रहने वाले भोला सिंह की 22 वर्षीय पुत्री ललिता सिंह सुबह घर से ड्यूटी पर निकलने के लिए तैयारी बना रही थी। इसी दौरान घर के ऊपर से बरामदे का छज्जा युवती के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में युवती को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके गंभीर दशा में जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया। जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर पंचायत सहायक युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पंचायत सहायक मृतका अपने माता-पिता की बड़ी बेटी थी। मृतका के दो बहन व एक भाई है।
बड़ी बेटी के मौत से मृतका की मां सदमे में है, तो वही छोटे भाई और बहनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि भोला सिंह के घर पर मकान निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान बरामदे का छज्जा ऊपर से अचानक गिर गया। जिससे युवती के साथ यह हादसा हो गया। वहीं अस्पताल के सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ