कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक गोला के कुशल निर्देशन में जनपद के मैलानी में थानाध्यक्ष ने गुरुवार को जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी,जिसको देख अन्य जुआरियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गुरुवार को जनपद के मैलानी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने जुआरियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर पुलिस टीम के साथ गांव पूरनपुर थाना मैलानी में सार्वजनिक स्थान पर जुआँ खेल रहे फड़ पर छापामार कर बड़ी कार्रवाई करते हुए अमरजीत पुत्र खुशीराम,राजू पुत्र चेतराम,अमनपाल पुत्र कालिका,विवेक पुत्र सालिकराम,सर्वेश पुत्र कालिका, जितेंद्र कुमार पुत्र सुंदरलाल व कमलेश पुत्र रामऔतार को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास फड़ से ₹1910 व जामातलाशी में 2400 रुपये बरामद हुए जिनको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस दौरान चलाएं गए अभियान में उपनिरीक्षक मोहित पुण्डीर, प्रेमचंद सिंह सिपाही जितेंद्र कुमार, जुल्फिकार अली,ब्रजनंदन,अरुण कुमार,दीपक चंद्रा,शिवओम व राजकुमार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ