कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत बुधवार को मैलानी थानाध्यक्ष ने एलबीएस स्कूल के पास अण्डर पास से चोरी की योजना बनाते व चोरी किए गए सामान का बटवारा कर रहे तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से तमंचा कारतूस समेत बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ,जिनको थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।बुधवार को मैलानी थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने पुलिस टीम ने साथ एलबीएस स्कूल के समीप अण्डर पास चोरी की योजना बना रहे व चोरी के सामान का बटवारा कर रहे अजय पाल पुत्र आशाराम, प्रेम पाल पुत्र आशाराम व बाबूराम पुत्र प्रेम पाल निवासी नारंग थाना मैलानी को दबोच लिया,जिनके पास से पुलिस को दो अवैध असलहा व कारतूस समेत चोरी किए दो प्लास ,दो टार्च एक कटर के साथ ही सफेद केबिल व काला केबिल बरामद हुआ है जहां पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि रात के अंधेरे में वह लोग खेतों में लगे समरसेबिल उसके तार व स्ट्रीट लाइट आदि तारों को चोरी से काट बेंच देते हैं। इसके बाद सभी चोरों को थाने लाकर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए तीनो अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेजा गया था जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक उदयभान मिश्रा,उपनिरीक्षक प्रेम चन्द,आरक्षी सचिन कुमार ,जाबिर हुसैन,सन्नी दुहूण,इन्द्रेश कुमार व सूरज कुमार ने सभी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ