Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संत रविदास का जीवन कर्मयोग का आदर्श उदाहरण: कीर्तिवर्धन सिंह



 पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों मे प्रतिभाग किया, लोगों ने जोरदार स्वागत किया। 

संतसुंदर दास तिराहे निकट कटरा कुटी धाम पर माघी पूर्णिमा के पावन अवसर आयोजित संत रविदास की 647वीं जंयती समारोह धूमधाम से मनाई गई ! कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह विशिष्ट अतिथि विहिप के संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री एवं महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने संयुक्त रूप से किया ! अतिथियों का स्वागत डॉ अरुण सिंह एवं संचालन कवि रविंद्र पांडे ने किया ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास सदैव अंधविश्वास ,पाखंड ,छुआछूत सामाजिक कुरीतियों नशाखोरी तथा मांसाहारी का विरोध किया, संत रविदास का जीवन कर्म योग का आदर्श उदाहरण है ! विशिष्ट अतिथि विहिप के वरिष्ठ संगठन मंत्री एवं अयोध्या धाम चौरासी कोसी परिक्रमा के प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने कहा कि संत रविदास प्रकृति पूजक सत्यवादी कर्म को ही ईश्वर भक्ति मानने वाले थे ,समय की बध्यता उनके आचरण में थी हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक कार्य समय पर ही संपन्न करना चाहिए ! मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने कहा कि संत रविदास का मानना था कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है यह बात रविदास ने अपने कार्य एवं व्यवहार से प्रमाणित भी की थी ! श्री शास्त्री ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध रविदास का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है !कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि संत रविदास सामाजिक क्रांति के सच्चे अग्रदूत थे सामाजिक समरसता व लोक जीवन के लिए संत रविदास हमारे लिए आदर्श है ,समाज में धार्मिक व बौद्धिक चेतना के मार्गदर्शक रविदास के विचार बहुमूल्य हैं ! समाजसेवी दीपा तिवारी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने अपना पूरा जीवन मानव जाति के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था ! कथावाचक चंद्रांशु महाराज ने कहा कि शताब्दियों बीत जाने के बावजूद उनकी वाणी प्रासंगिक और सार्थक है ,वे सामाजिक क्रांति के सच्चे अग्रदूत थे। वही उमारिया गांव मे उपस्वास्थय केंद्र का उद्घाटन गोंडा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने किया ।इस अवसर पर स्थानीय प्रधान और जिला पंचायत सदस्य को निमंत्रण नही दिया गया था जब इसके बाबत प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए बेशकीमती जमीन उपलब्ध कराया गया था पर जब उद्घाटन का समय आया तब किसी ने पूछा तक नही दुखद है पर जनता का भला हो लोग राजनीति कर रहे हैं यह ठीक नही है फिलहाल स्थानीय प्रधान और जिला पंचायत के ना होने पर लोग जहा चर्चा करते नजर आये वही स्थानीय निवासी भी कम ही दिखाई दिये जो आये वह भी धीरे धीरे चले गये। इन कार्यक्रमों मे आनंद पांडेय सुनील चौबे विहिप के श्याम बाबू गुप्ता ,वेद प्रकाश दुबे ,जनार्दन प्रसाद तिवारी ,विनोद कुमार गुप्ता ,दिवाकर मौर्य ,डॉ अरुण सिंह ,दीपा तिवारी,बाबूलाल शास्त्री, डॉक्टर कुमार, राम गोपाल सिंह ,पं परशुराम शर्मा ,संदीप गुप्ता , प्रधानाचार्य संतोष पांडे,विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे