कृष्ण मोहन
गोंडा:राजस्व की अच्छी जानकारी होने का फायदा उठाते हुए लेखपाल ने दूसरे के जमीन को रजिस्टार व अपने सहयोगियों के मिली भगत से अपने नाम दर्ज करवा लिया। मामले में पीड़िता ने आरोपी लेखपाल, सब रजिस्टार और उनके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
गोंडा जनपद के इटियाथोक पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र के बेन्दुली गांव की रहने वाली सावित्री देवी पत्नी रामगोपाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गोंडा तहसील के विश्रामपुर गांव में स्थित जमीन गाटा सं• 156 मि•, 181, 188, 190, 254 को अपने पिता भगौती पुत्र रामचरित्र से वसीयतन प्राप्त हुआ था। पिता ने वसीयत लिख दिया था। जिसमे घर की सम्पत्ति व कृषि भूमि का आधा भाग पटेश्वरी पुत्र भगौती को मिलना था व शेष भूमि का 1/4 भाग माया देवी व 1/4 भाग सावित्री देवी को लिखा था। पिता की मृत्यु के बाद सुरेन्द्र कुमार जो कि माया देवी के पति है व पेशे से लेखपाल है। जिनको रेवनू सम्बन्धित काफी ज्ञान है जिसका फायदा उठाते हुए अपने मित्र बुद्दि सागर व बजरंगी से मिलकर कूट रचित दस्तावेज, वसीयतनामा तैयार करके तहसील गोण्डा का होते हुए तहसील करनैलगंज में भगौती प्रसाद के मृत्यु के बाद सब रजिस्ट्रार सौरभ सिंह से साठ गाठ करके अपने हक में पंजीकृत करा लिया।
हस्ताक्षर करने वाले के नाम लगा अंगूठा
शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि भगौती द्वारा लिखी गयी वसीयत मे भगौती ने हस्ताक्षर किया था, तथा सुरेन्द्र कुमार द्वारा तैयार किया गया कूटरचित दस्तावेज में भगौती के अंगूठा का निशान दर्शाया गया है। जबकि भगौती पढ़े लिखे व्यक्ति थे, वह अपने जीवन काल मे जितने भी दस्तावेज पंजीकृत कराया सभी मे हस्ताक्षर किया है। इस कूट रचित वसीयत में सावित्री देवी के हिस्से की सम्पूर्ण भूमि सुरेन्द्र कुमार ने अपने नाम लिख कर सम्पूर्ण भाग पर कब्जा कर लिया अब जान से मारने की धमकी भी देते है।
शिकायत कर्ता महिला के तहरीर पर इटियाथोक पुलिस ने बलरामपुर जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहलवारा के रहने वाले सुरेंद्र कुमार पुत्र ननकऊ, गोंडा जनपद के खरगूपुर थाना अंतर्गत जानकीनगर जयप्रभा गांव के रहने वाले बुद्दि सागर पान्डेय पुत्र भिखारी, गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के बसन्तपुर राजा शिवपुरा के रहने वाले बजरंगी पुत्र रामनाथ और सब रजिस्ट्रार सौरभ सिंह के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ