अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़: रविवार को लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षाधिकारी व सहायक समीक्षाधिकारी की परीक्षा में डिवाइस चिप के साथ मुन्ना भाई रंगे हाथ पकड़े गये तो परीक्षा केन्द्र के साथ जिले भर में हड़कम्प मच गया। आरओ तथा एआरओ की परीक्षा को लेकर हालाकि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का सुबह से ही कड़ा पहरा देखा गया। लालगंज नगर के राम अजोर मिश्र इंटर कालेज में परीक्षा की सुबह की पाली में कक्ष संख्या तेरह में एक नकलची कक्ष निरीक्षकों की ही नजर चढ़ गया। कक्ष निरीक्षक अनिमेश शुक्ला तथा अनीता को एक परीक्षार्थी का हाव -भाव संदिग्ध दिखा। तलाशी लिया तो परीक्षार्थी कांन में तथा बनियान में डिवाइस चिप के साथ पकड़ा गया। मुन्ना भाई के धरे जाने की जानकारी होते ही परीक्षा केन्द्र पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित भी फोर्स के साथ पहुंचे और परीक्षार्थी को फौरन पुलिस हिरासत में ले लिया। जानकारी मिलते ही तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह भी परीक्षा केन्द्र पहुंच गये। नकल करते कक्ष निरीक्षकों के हत्थें चढ़ा नकलची पट्टी तहसील के पट्टी बसेहरा निवासी सुभाष चन्द्र पटेल का पुत्र प्रवीण कुमार पटेल डिवाइस को बनियान में लगाकर कांन में चिप से प्रश्नों को हल कर रहा था। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण कुमार के खिलाफ परीक्षा में अनुचित संसाधन के प्रयोग तथा जालसाजी का केस दर्ज किया है। वही परीक्षा के दौरान नकल करते परीक्षार्थी की धर पकड़ की जानकारी जिले भर में जगल में आग की तरह फैल गयी। नगर में रविवार को चार परीक्षा केन्द्रों पर आरओ की परीक्षा हो रही थी। इनमें बहुगुणा पीजी कालेज तथा सारस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व आइन्सटीन पब्लिक स्कूल एव राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज शामिल थे। सुबह से परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों व अभिभावकों की भारी भीड़ जमा होने लगी। पुलिस ने भीड़ को दूर जाने के निर्देश देते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस पास की सभी दुकानें भी बंद करा दी। इसके बावजूद आखिर एक मुन्ना भाई रंगे हाथ धर ही लिया गया। इसके अलावा परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा को लेकर भीड़ के चलते रविवार को अवकाश के दिन भी नेशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था कई बार चरमरा भी हो उठी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ