अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नहर का पानी ओवरफ्लो होने से कई बीघे गेंहू की फसल जलमग्न हो गयी हैं। वही नहर का पानी गांव में कई लोगों के घरों तक पहुंच गया है। गजराही व घूरीपुर माइनर रजबहा का पानी ओवरफ्लो होने से विकासखण्ड लक्ष्मणपुर ब्लाक अन्तर्गत चमरूपुर शुक्लान ग्राम पंचायत के भिटवा, दीनापटटी आदि गांव के दर्जन भर से अधिक किसानों की फसल जलमग्न हो गयी। वहीं नहर का पानी कई लोगों के घरों के समीप तक पहुंच गया। किसानों ने शुक्रवार सुबह खेतों में नहर का पानी भरा देखा तो आवाक रह गये। किसानों का कहना है कि खेत में पानी भरने से गेंहू व सरसों तथा आलू की फसल खराब होने से की चिन्ता बन उठी है। गांव के रामअधार वर्मा, रामचंद्र मौर्य, बंशी लाल वर्मा, रामचंद्र वर्मा, सीताराम वर्मा, कन्हैयालाल वर्मा आदि किसानों की करीब पचीस बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गयी है। पीडित किसानों का कहना है कि नहर ओवरफ्लों होने से खेत में पानी भरने की तीन महीने में यह चौथी घटना है। पीडितो ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व सिंचाई विभाग के एसडीओ से की है। एसडीओ राजेन्द्र कुमार का कहना है कि नहर के ओवरफ्लो होने से खेतो मे पानी भर जाने की जानकारी हुई हैं। समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ