Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज: ज्ञानवापी मामले को लेकर जुमे की नमाज पर अलर्ट रही खाकी



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। वाराणसी की ज्ञानवापी में कोर्ट द्वारा पूजा पाठ करने का फैसला सुनाने के बाद से यहां तहसील लालगंज इलाके में भी पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। मस्जिदों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में दिखी। एहतियातन लालगंज कस्बा समेत खानापटटी, खालसा सादात, रानीगंज कैथौला, रामपुर बावली, जलेसरगंज, सांगीपुर, सगरा सुंदरपुर, बाबूगंज आदि जगहों पर स्थित मस्जिदों के बाहर नमाज के दौरान पुलिस फोर्स सतर्कता बरतते नजर आये। वहीं जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर इलाके में पुलिस की गश्ती भी बनी दिखी। एसडीएम लालधर यादव, सीओ रामसूरत सोनकर, कोतवाल अवन दीक्षित, लीलापुर एसओ नीरज यादव, सांगीपुर एसओ विवेक मिश्र, उदयपुर थानाध्यक्ष राधेबाबू शांति सुरक्षा को लेकर इलाके में भ्रमण करते दिखे। एसडीएम व सीओ ने बताया कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। इलाके में शान्ति बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे