अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत मंगलवार को जयराजि कुंवरि बाबा पारसपाल सिंह महाविद्यालय में दो सौ बीस छात्र छात्राओं को में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बतौर मुख्य अतिथि सीओ रामसूरत सोनकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन का वितरण छात्र छात्राओं में कर रही है। जिससे कि छात्र छात्राएं अपनी शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूती प्रदान कर सकें। महाविद्यालय के व्यवस्थापक गणेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य में अहम भूमिका निभा सकेगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रशान्त त्रिपाठी, एसओ लीलापुर नीरज यादव ने भी अपने विचार रखे। प्राचार्य राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर अरविन्द, अमित, सरिता त्रिपाठी, सरिता मौर्य, शालिनी सिंह, साकेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ