अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल अझारा में दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने साथियों शिक्षकों के साथ विदाई पलों के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए धमाल भी मचाया। गीत हास्य, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुतियों के जरिए छात्र छात्राओं ने जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के बीच विद्यालय की प्रबंधक सुनीता मिश्रा, प्रकाशचंद्र मिश्र व रीमा मिश्रा ने बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन पर छात्र हरिओम शुक्ल एवं छात्रा श्रद्धा मिश्रा को मिस्टर एवं मिस नागेशदत्त स्कूल का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी व प्रबन्ध समिति के लोगों ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि दीपेश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संयोजन संयुक्त रूप से हिमांशु शुक्ल, सोनी त्रिपाठी, मीनू तिवारी ने किया। संचालन प्रदीप शुक्ल एवं तृप्ति शुक्ला ने किया। इस मौके पर श्यामशंकर मिश्र, दीपक, कमलेश विश्वकर्मा, हृदय पाण्डेय, विनय पाण्डेय, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ