वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आज मान्धाता ब्लॉक में आयोजित लखपति महिला कार्यक्रम के तहत लखपति सामुदायिक कैडर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।इसके प्रथम दिवस पर उपायुक्त स्वतः रोजगार /जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने कहा कि समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा संचालित लखपति महिला कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने सभी महिलाओं से छोटे छोटे व्यवसाय करके अपनी आजीविका संवर्धन का कार्य करें और समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनने में सहयोग करें।
प्रशिक्षक रूप में जिला संदर्भ व्यक्ति एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने प्रतिभागियों को गरीबी से मुक्ति और लखपति बनने की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए अपना आजीविका योजना बनाकर आजीविका रजिस्टर को अपडेट करने हेतु प्रशिक्षित किया।इसके साथ ही पर्यावरण सेना प्रमुख ने महिलाओं को जल संरक्षण एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प दिलाया।प्रशिक्षण के प्रथम चरण में प्रतिभाग कर रही 41 महिलाओं का ऑनलाइन पंजीकरण कर प्रशिक्षण को संचालित करने में ब्लॉक मिशन यूनिट का सराहनीय सहयोग रहा।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) राकेश कुमार,ब्लॉक मिशन प्रबंधक नफीश अहमद, पूरन लाल,अभिमन्यु यादव एवं नरेंद्र प्रताप सिंह सिंह,साधना मिश्रा,विनीता, अनीता,शैल कुमारी एवं सुधा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ