कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थानाध्यक्ष खमरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के अलग अलग गांवों में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए छह लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। जिसको देख विवाद करने वालों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने क्षेत्र के अलग अलग गावों में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को शिवनारायण पुत्र अशर्फी, जगदम्बा पुत्र सुंदर,रामगोविंद पुत्र सुन्दर लाल,मुकेश पुत्र मुन्नू लाल,सरोज पुत्र मूलचंद व सरवन पुत्र मूलचंद को शांति भंग में पाबंद किया है। जिसको देख विवाद करने वाले परिवारों में अफ़रातफ़री मच गई। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को विधिक कार्रवाई के बाद उपजिलाधिकारी समक्ष भेज दिया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,सिपाही सतीश यादव,विनोद गुप्ता व अरुण कुशवाहा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ