Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया पुलिस ने चोरी के सामान का बंटवारा करते हुए चार शातिर चोरों को दबोचा



कमलेश

खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  शनिवार को खमरिया थानाध्यक्ष के द्वारा एनएच 730 पर स्थित जंगलीनाथ मंदिर के पास चोरी की योजना बना रहे व चोरी किए गए सामान का बंटवारा कर रहे चार शातिर चोरों को गिरफ़्तार कर लिया। जिनके पास से तमंचा कारतूस,चाकू के साथ बड़ी मात्रा में चोरी का सामान व नकदी भी बरामद हुई,जिन पर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

शनिवार को खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने अपनी टीम के साथ एनएच 730 पर स्थित जंगलीनाथ मंदिर के पास चोरी की योजना बना रहे व चोरी किए गए सामान का बंटवारा कर रहे इरफान उर्फ भान पुत्र अलीशेर,निशार पुत्र मोबीन,मोहम्मद यार पुत्र मोबीन निवासी ग्राम ईश्वारापुरवा मजरा समरदाहरी थाना खमरिया व नबी अहमद उर्फ छोटू पुत्र नजरू निवासी  गांव गौर चौखड़िया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को दबोच लिया जिनके पास से दो अवैध तमंचा कारतूस,चाकू व चोरी किए गए सात मोबाइल ,एक बैग मे चार पंखे,एक मिक्सी व तीन पंखुड़ी,तीन टार्च,एक हथौड़ा,एक लोहे की पतरी,एक पेचकश,एक लोहे की छेनी,तीन लोहे की सरिया,दो अदद प्लास एक वायर कटर,दो देशी तमन्चा कारतूस,दो चाकू समेत 1800 रुपये नकद बरामद हुआ,जिनको थानाध्यक्ष ने थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान जंगलीनाथ मंदिर के पास चोरी के सामान का बंटवारा करते समय व चोरी की योजना बना रहे चारों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है,इनमें से दो पर पहले से भी अलग अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज है। इस दौरान सभी को गिरफ़्तार करने में उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,सिपाही अमित कुमार,अरूण कुमार कुशवाहा,अरबिन्द गौतम,सचिन राव,रविन्द्र कुमार व प्रदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे