कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संपूर्ण जनपद में की जा रही गश्त के दौरान शनिवार को खमरिया थानाध्यक्ष की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने सरैया के पास से युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया।
शनिवार को खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास से संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे सुफियान उर्फ सुखनी पुत्र वाजिद अली निवासी अंधपुर जेठरा को रोककर जामा तलाशी ली जिसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुई,जिसको उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,राजेन्द्र कुमार,सिपाही अमित कुमार व सतीश यादव ने गिरफ़्तार कर थाने लाए जिस पर विधिक कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक पर पूर्व में भी गौवध अधिनियम व आर्म्स एक्ट का मुकदमा ईसानगर व खमरिया थाने में दर्ज है। जिस पर विधिक कार्रवाई के न्यायालय भेजा गया वहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ