गंगा स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु
डेस्क:ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ भीषण हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिर गई जिससे 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद में शनिवार के सुबह गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर ट्राली से भर कर जा रहे श्रद्धालुओ का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लगभग दस बजे तालाब में गिर गया। जिससे चीख पुकार मच गई, हादसा होते देख आसपास के लोग बचाव करने के लिए दौड़ पड़े। लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कर जारी किया। आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तालाब से बाहर निकाला, इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में आठ महिलाओं, और सात बच्चों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु एटा के कहा गांव के रहने वाले हैं। जो कासगंज के पटियाली क्षेत्र के कादरगंज के गंगा घाट पर स्नान करने के लिए जा रहे थे।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को पच्चास पच्चास हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ