ज्ञान प्रकाश
गोंडा:करनैलगंज पुलिस ने मंगलवार को दुबई से नेपाल होकर गोरखपुर से करनैलगंज में सोना लेकर आई महिला और सोना लेने पहुंचे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 128 ग्राम सोना बरामद किया है। मगर बरामद सोने की मात्रा को लेकर पुलिस जांच के घेरे में आ गई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम मोहम्मद इशहाक और यासमीन अंसारी है। इशहाक मुंबई का रहने वाला है, जबकि यासमीन गोरखपुर की रहने वाली है। पुलिस का दावा है कि यासमीन दुबई से नेपाल होकर गोरखपुर आई थी और उसके पास से 128 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इशहाक सोना लेने के लिए करनैलगंज आया था।
इस घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने बरामद सोने की मात्रा को कम करके बताया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यासमीन के पास इससे कहीं ज्यादा सोना था।
लोगो का कहना है कि सोने की तस्करी एक गंभीर अपराध है। यह देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है। पुलिस को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए और बरामद सोने की सही मात्रा का पता लगाना चाहिए।
अतिरिक्त जानकारी:
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
कस्टम विभाग मामले की जांच कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ