Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ में राहुल गांधी के प्रतिनिधि सुशांत मिश्रा के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। राहुल गांधी के कार्यालय से आए "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के इंचार्ज सुशांत मिश्रा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव नीलांशू चतुर्वेदी के प्रथम नगर आगमन पर नगर के एक होटल में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया गया । उनके साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद ख़ान, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रतापगढ़ विवेकानन्द पाठक, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, प्रदेश सचिव सह-प्रभारी करम चन्द्र बिंद का प्रतापगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया । "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के इंचार्ज सुशांत मिश्रा ने कहा कि "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" भाजपा सरकार के अन्याय के खिलाफ यह यात्रा मणिपुर से चलकर प्रतापगढ़ होकर मुम्बई तक जाएगी । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" का प्रस्तावित रूट लगभग तय कर लिया गया है । न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में लगभग 16 फरवरी को चन्दौली से प्रवेश करेगी, वाराणसी, भदोही,मिर्जापुर, प्रयागराज होकर प्रतापगढ़ से अमेठी होकर यात्रा आगरा तक जायेगी ।न्याय यात्रा के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि यह "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" भाजपा सरकार के अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ निकाली गई एक न्याय यात्रा है। जिस तरीके से पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने देश के लोगों का दमन किया, उन पर अत्याचार और जुर्म किया चाहे वह आर्थिक हो, सामाजिक हो या राजनैतिक हो उन सभी अन्याय के खिलाफ राहुल गांधी की न्याय यात्रा है । प्रदेश महासचिव प्रभारी विवेकानन्द पाठक ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में थोउबल, मणिपुर से "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" की शुरुवात हुई । जन जन के प्रिय राहुल गांधी 15 राज्यों से 6700 km का सफर तय करते हुए कांग्रेस पार्टी के इस राष्ट्रीय जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं । किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग छोटे व्यापारी, दुकानदार ,महिला ,पूर्व सैनिक, खिलाड़ी, शिक्षक ,आशा वर्कर, आंगनबाड़ी समूह,NGOs, SHGsआदि समाज के हर वर्ग से, यात्रा संवाद करेगी ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. लाल जी त्रिपाठी एवं नगर अध्यक्ष इरफान अली ने संयुक्त रुप से कहा कि राहुल गांधी द्वारा निकाली गई "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" प्रतापगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा lस्वागत में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी, सदस्य पी. सी.सी प्रशान्त देव शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ वी.के. सिंह, कोषाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, संजय इस्तियाक, देवमणि पाण्डेय, मोनू मिश्रा, नूर आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे