वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। नगर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गीत व डांस की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व विद्यालय की छात्राओं प्राची,आफरीन, दिव्यांशी एवं अंजली, सलोनी के द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से किया गया।आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम के तहत स्कूल के 11वीं कक्षा के बच्चों व स्कूल प्रबंधन ने 12वीं के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अंतर्गत बच्चों ने नृत्य संगीत, गायन डांस आदि की प्रस्तुति किया साथ ही साथ स्कूल में बिताए हुए पलों और अनुभवों को भी साझा किया। प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी। इस मौके पर नम्रता,आयुषी, कोमल ने जहां सामूहिक डांस प्रस्तुत किया वहीं वैष्णवी, नम्रता, अंशिका राम आएंगे... गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसी तरह अंतिमा, कोमल, अंशिका ने एकल डांस की प्रस्तुति की।इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओ में प्रदीप कुमार शुक्ल,उदय राज सिंह, आदित्य तिवारी, आशुतोष ओझा,आयूष तिवारी, अनीता, निधि, सरिता, सविता, कविता, पूनम,शालिनी सहित आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ