Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में इंटर के बच्चों के लिए आयोजित हुआ शुभ कामना संदेश एवं आशीर्वाद समारोह



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी: तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में 16 फरवरी को कक्षा द्वादश के छात्र/छात्राओं के लिए शुभ कामना समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलिया के उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह का विद्यालय के मुख्य द्वार पर घोष के साथ विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी,  सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह, सदस्य अभिषेक शुक्ला , प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह आदि ने स्वागत किया बहिनों ने तिलक और अक्षत से अभिनंदन किया उपजिलाधिकारी ने सम्पूर्ण विद्यालय का निरीक्षण किया उसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने कराया। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अंकेक्षक विशाल सिंह चौहान,  अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष चांद कुमार जैन ने की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए पढ़ाई में नियमिता बनाए रखने के लिए कहा। कक्षा एकादश एवं  द्वादश के छात्र/छात्राओं ने अभिनय गीत, स्वविचार प्रस्तुत किया। आचार्य रवीन्द्र कुमार मौर्य,  सौरभ शुक्ला धनुषधारी द्विवेदी व बीटू देवी ने अपने विचार प्रकट कर आशीर्वचन प्रदान किया । प्रबंधक ने छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बन भारत माता की सेवा करने का आशीर्वाद दिया इसके साथ ही बिना किसी भय व दबाव के परीक्षा में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष ने सभी को बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र/छात्राओं को प्रसन्न मन से परीक्षा देने के लिए कहा तथा  आये हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सभी आचार्य/आचार्या बहिनें उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से  एकादश की छात्रा परी सिंह और इशिता कुशवाहा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे