गोंडा: राज्यपाल के आदेश पर देहात कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के शिकायती पत्र अनुसार तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गोंडा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि घटना के तत्काल बाद पुलिस थाने पर गई, लेकिन पुलिस ने पीड़िता का न इलाज कराया गया, और न रिपोर्ट दर्ज की गयी । जिस पर वह अगले दिन जिला चिकित्सालय गोण्डा में अपनी डाक्टरी करायी। आरोप है कि पीड़िता का देवर अपने घर पर दरवाजे पर बैठा था, तभी विपक्षी पवन ने साइकिल से पीड़िता के देवर को ठोकर मार दिया, जिससे वह चोटहिल हो गया, इसी को लेकर विरोध करने पर पीड़िता के गांव के रहने वाले पवन यादव पुत्र हरीराम यादव, रंजीत यादव पुत्र पवन यादव और अंकित यादव पुत्र पवन यादव लाठी डण्डा लेकर घर चढ़ आये और मारने के लिए दौड़ा लिया। पीड़िता जान बचाकर अपने घर में घुस गई, इस पर विपक्षीगण जबरदस्ती घर में घुस आये और लाठी डण्डे से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बराव कराने पीड़िता की बेटी आई, जिसका विपक्षियों ने कपड़ा फाड़ कर उसको निर्वस्त्र करने की कोशिश की। इसी दौरान बेटी का गला दबाकर उसके कान के टप्स छीन लिया, तथा घर में रखे बर्तन, कपड़े आदि तोड़-फोड डाले। आरोप है कि हल्ला गुहार सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। गांव वालों के आ जाने पर विपक्षीगण मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां व परिवार को मार डालने की धमकी देते हुए वहां से चले गये।पीड़िता के शिकायती पत्र पर देहात कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के गांव के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ