Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात



अर्पित सिंह 

गोंडा:शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए जिले में हुए अंकित तिवारी हत्याकांड और हंसिया के बदौलत बैंक में लूट की घटना के बाबत जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया।

बता दे कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गोंडा के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के बेटी के विवाह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस, भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता भू माफिया का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा जमीन कब्जा की जा रही है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर में कहे गए वक्तव्य का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि भू माफियाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री के इसी वक्तव्य का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब गोरखपुर में माफियाओं पर लगाम नहीं लग रही है तो भला गोंडा में भू माफिया पर लगाम कैसे लगेगी? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार मर्यादा के रास्ते पर चल रही है तो जमीन के खरीद की रजिस्ट्री सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने महिला अस्पताल के चिकित्सक के लापरवाही से प्रसूता के मौत का सवाल उठाते हुए कहा कि यहां स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बहुत खराब है। जिससे अस्पताल में प्रसूता महिलाओं और बच्चों की जान जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर तंज कसा। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का नौजवान चालीस पैंतालीस हजार रुपए की नौकरी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इजराइल जा रहा है। यही प्रदेश सरकार के रोजगार का अवसर है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा में एक के सिवाय सबकी टिकट कट रही है। एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को पीडीए हराएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे