रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोण्डा की जनपदीय इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय चौधरी चरण सिंह फील्ड हॉस्टल के मीटिंग हाल में कर्तव्य बोध दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र तथा संचालन जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्र"सूर्य" तथा मुख्य वक्ता के रूप में सन्गठन के मण्डल महामन्त्री गजाधर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र मिश्र"सूर्य"ने कहा कि जीवन धर्म ही कर्तव्य है । कर्तव्य एक बहुआयामी और ब्यापक शब्द है इसे अंग्रेजी के डियुटी शब्द मे सीमित नहीं कर सकते हैं ,डियुटी मे हम कानूनी रूप से कार्य करने के लिए बाध्य होते हैं लेकिन जब हम नैतिक प्रेरणा से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं तब वह कर्तव्य कहलाता है । नैतिक मूल्यों से मजबूत हुए बिना कर्तव्य बोध नहीं हो सकता है । आध्यात्मिक ज्ञान से सम्पन्न ब्यक्ति कभी अपने कर्तव्य पालन से भाग नहीं सकता है।एक शिक्षक का कर्तव्य केवल अक्षर ज्ञान देने तक सीमित नहीं है उसकी जिम्मेदारी एक प्रतिभा सम्पन्न नागरिक के निर्माण की है इसलिए शिक्षक को कानूनी व तकनीकी जटिलताओं मे नहीं फसाना चाहिए । सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि वह शिक्षकों के कर्तव्य पालन मे सहयोगी बने ,इसके पश्चात मुख्य वक्ता मंडलीय महामंत्री जी ने अपने कर्तव्यों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सभी संगठनों से अलग संगठन है, इसमें केवल अपने अधिकारों पर ही नही कर्तव्यों पर जोर दिया जाता हैं,हमारे संगठन की सदस्यता पूरे देश में सबसे ज्यादा है, और अपने मंडल की सदस्यता पूरे देश में नंबर एक हैं, हमें अपने विद्यालय को सबसे बेहतर बनाना है।हमारा संगठन धरने पर नही कर्म करने पर विश्वास करता है।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव, जिलामंत्रीगण गुलाम नबी,अनुपम मिश्र,जिलाध्यक्ष महिला संवर्ग सुनीता गुप्ता,ब्लॉकअध्यक्षगण परसपुर संदीप कुमार सिंह,कटरा दीपक श्रीवास्तव,हलधरमऊ अभयजीत सिंह, इटियाथोक डॉo रामराज जी, मुजेहना राहुल वर्मा , बभनजोत ललित मिश्र मंत्रीगण पड़री कृपाल राकेश कुमार शुक्ला,इटियाथोक अभय प्रताप सिंह,कटरा आशीष द्विवेदी ,कृष्ण कुमार गुप्ता,नीरज शर्मा,मुर्तजा हसन ,विक्रम सिंह ,शारदा शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ