Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा को मिली सौगात, दो हजार लोगों को मिलेगा लाभ, जानिए क्या है पूरा मामला



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोंडा।जनपद के नवाबगंज ब्लाक के लोलपुर गांव मे ताज ग्रुप व आई सी एच सी एल कंपनी के साथ मिलकर बनायेगा होटल स्थानीय करीब दो हजार लोगों को मिलेगा लाभ करीब दस एकड़ मे फैले इस भूभाग पर बसंत पंचमी पर होगा भूमि पूजन गांव प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने दी जानकारी ।


जनपद के लोलपुर बस्ती हाइवे पर बसा ऐतिहासिक गांव लोलपुर ग्रुप आफ कंपनीज द्वारा बनाया जाएगा एक भव्य और विशाल होटल, होटल बनाने को लेकर गांव की हाइवे किनारे करीब दस एकड़ की जमीन का विजिट ताज ग्रुप व आईसीएचसीएल कंपनी की एक ग्यारह सदस्यों की टीम ने जमीन का निरीक्षण किया इस दौरान एक मिटिंग भी स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों साथ भी की गई करीब दो घंटे के मंथन के बाद विजिट टीम वापस राजधानी तरफ चली गई इस मीटिंग के बाबत प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने बताया कि ताज ग्रुप अपने एक सहयोग कंपनी साथ मिलकर करीब 10 एकड़ जमीन पर होटल बनाने जा रहा इसका निर्माण भारद्वाज ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड संभवतः करेगा यह जमीन ऐतिहासिक गांव जोक कि नेशनल हाईवे गोरखपुर बस्ती मार्ग पर स्थित लोलपुर गांव में फाइव स्टार होटल बनाने जा रही है।इसके निर्माण समय से ही करीब करीब दो हजार स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेगा और दस किलोमीटर आसपास के रह रहे लोगों को भी फायदा दिखेगा। इस साइड विजिट वृहस्पतिवार को ताज ग्रुप के अधिकारियों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ताज कंपनी के अधिकारियों एवं लोलपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह कंपनी के मालिक राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष, सिद्धार्थ नगर उपेंद्र प्रताप सिंह, यज्ञेश पांडेय,साकेत के पूर्व महामंत्री शैलेश पांडेय, कनकपुर गांव के समाजसेवी अंकित सिंह सिंह,रघुनायक शुक्ला, विनोद कुमार मिश्रा,महेश पांडेय,राम गोस्वामी, प्रमोद सिंह,दीपक सिंह,भल्लू यादव कुलदीप गुप्ता मनीष चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे