Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही, दिए आवश्यक निर्देश



गोण्डा, 27 फरवरी, 2024: मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) योजनाओं, एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिए:

समय से कार्य पूर्ण करना

अधीनस्थ कर्मचारियों से समीक्षा करना

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना

सीएचसी पर निवास करना

संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण को बढ़ावा देना

निर्माण कार्यों की समीक्षा:

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए खराब प्रगति होने पर जेई का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

मैनपावर एजेंसी मयंक एजेंसी को ब्लैक लिस्ट:

समय से मैनपावर की तैनाती न करने के कारण मैनपावर एजेंसी मयंक एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय लिया गया।

अन्य निर्देश:

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करना

ई-कवच पोर्टल को अपडेट करना

प्रसव केंद्रों पर प्रसव की संख्या बढ़ाना

सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करना

उपस्थित अधिकारी:

जिलाधिकारी नेहा शर्मा

मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली

सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा

सीएमएस महिला अस्पताल

जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर आरपी सिंह

डीपीएम अमरनाथ

डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी

समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक

अन्य संबंधित अधिकारीगण

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करने और समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं और उन्हें जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय से और प्रभावी ढंग से किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

यह बैठक स्वास्थ्य विभाग के लिए महत्वपूर्ण थी। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। यह उम्मीद है कि इन निर्देशों के पालन से स्वास्थ्य विभाग जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे