Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:18 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर लगी



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:मुजेहना क्षेत्र पंचायत मुजेहना की सामान्य बैठक वृहस्पतिवार को सरयूसभागार मुजेहना में आयोजित की गई। इस बैठक में 18 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इसमें मनरेगा के लिए लगभग 13 करोड़ रुपये और राजवित्त एवं अन्य योजनाओं के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये शामिल हैं।

बैठक के मुख्य अतिथि मैहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि गोंडा के सांसद कीर्ति वर्धन "राजा भैया" के प्रतिनिधि राजेश सिंह रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख कुसमा देवी ने की।

विधायक द्विवेदी ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव देने के लिए कहा और उनसे अवगत कराया कि जो कार्य ब्लाक से संभव नहीं हो, उसे उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वे सरकारी योजनाओं के लाभ को सभी तक पहुंचाने की अपील भी की।

खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र पंचायत का काम गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग का है, जिसमें इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, नाली निर्माण, पुलिया निर्माण, सोलर लाइट, स्वच्छता, पेयजल, सरकारी भवन रखरखाव आदि शामिल है।

बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व जिला मंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष आत्मा राम वर्मा, दिनारा प्रधान सालिक राम, महामंत्री अंगद वर्मा, महामंत्री विनीत मिश्रा, प्रधान राजकुमार सिंह, प्रधान अजय वर्मा, प्रधान राकेश तिवारी, एस ओ वेद प्रकाश शुक्ला सहित प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे