Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गाज़ीपुर: शहीद स्मारक महाविद्यालय में हुआ क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन



 प्रदीप कुमार पाण्डेय    

गाज़ीपुर। जनपद के नगर पालिका मोहम्मदाबाद अंतर्गत शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय पर आज लगभग 12 बजे से दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी तथा वशिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी  मोहम्मदाबाद अतर सिंह तथा रिटायर्ड उपाधीक्षक भरत यादव उपस्थित थे। सभा का संचालन रसीद रब्बानी ने किया ।विद्यालय के प्रिंसिपल एस  के एस पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है ।



अतः बचपन से ही छात्र-छात्राओं को खेल में भाग लेना चाहिए ।यह शारीरिक विकास और मानसिक विकास को बढ़ाता है ।क्रीडा महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर सबसे पहले अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया तथा छात्रों द्वारा मसाल दौड़ किया गया। बताते चलें कि यह इस महाविद्यालय का 20वां क्रीडा महोत्सव है जो कल 10 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके पश्चात छात्रों द्वारा 100 मी का दौड़ आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पंकज कुमार ने तथा द्वितीय सुनील यादव और तृतीय दिलेर खा ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मेडल पहनाया ।इसके पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ और कार्यक्रम समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे