प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के विकासखंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा लगभग 10 बजे विकास खंड के सभा भवन में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह आवश्यक बैठक सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राम अवध राम द्वारा बुलाया गया था ।इस अवसर पर पंचायत सहायकों को जन सेवा केंद्र संचालन व रेट्रो सीटिंग सर्वे के कार्य के लिए बुलाया गया था। बताते चलें की 80 पंचायत सहायकों में मात्र 39 पंचायत सहायक की उपस्थित रहे तथा 41 पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए। इस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने लापरवाही तथा कार्य में अनियमितता पाई। जिसको लेकर उन्होंने उक्त 41 पंचायत सहायक के 1 दिन का मानदेय रोक देने का दिशा निर्देश दिया ।साथ ही उपस्थित पंचायत सहायकों को यह बताया गया कि गांव में जन सेवा केंद्र संचालन व रेट्रो सीटिंग 15 फरवरी से पहले पूर्ण कर लिया जाए ।उन्होंने यह भी दिशा निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दिए गए कार्यों को यथा शीघ्र पूरा किया जाए ।अन्यथा की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। इस अवसर पर खंड प्रेरक वीरेंद्र कुमार व शिवजी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ