Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वन विभाग की कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा । क्षेत्र के टिकरी रेंज में लगातार दुसरे माह भी वनमाफियाओ पर वन विभाग ने नकेल कसे हुए जंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकअप पर लदा करीब  37 बोटा सागौन की लकडी पकड़ कर वनाधिनियम के तहत  कारवाई की है।वनमाफियाओ से भिडंत पर वनविभाग ने फायरिंग कर वन माफियाओ मे दहशत फैलाया है।टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने यह जानकारी दी है ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के टिकरी रेंज में मंगलवार को वन विभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी मे बताया कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के परसापुर थनवा, निबिहा मार्ग पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लकड़ी लदी एक पिकअप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पिकअप लेकर भागने लगा, तब वन विभाग के द्वारा जब फायरिंग की गई तो, वह लोग पिकअप छोड़ फरार हो गए। जब पिकअप की जाच की गई तो, पिकअप में जंगल का 12 बोटा सागौन की लकडी बरामद हुई। इस पिकअप पर कुल चार लोग सवार थे। सभी भाग गये। गाड़ी में मिले दस्तावेजों से ज्ञात हुआ कि उक्त पिकअप मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के रहने वाले उदय सिंह पुत्र अजय सिंह का है। पिकअप मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बंदरहा गांव के रहने वाले चालक संत राम पुत्र जवाहरलाल पता चला है। पिकअप सवार अन्य लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस मामले मे दो नामजद और दो अज्ञात सहित कुल चार लोगों पर 26 फारेस्ट एक्ट, 41/42,52क वनाधिनियम तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रेंजर ने बताया कि बीते शुक्रवार को वन विभाग ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गैलन ग्रंट गांव के जमुनहा मे ग्रामीण अंचल की एक पिकअप पर लदी सागौन लकड़ी को पकड़ा था। इन दोनो मामले में वनविभाग वनाधिनियम के तहत कार्रवाई कर अग्रिम कारवाई भी जल्द कराया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार, वन दरोगा मनीष सिंह, पशुपतिनाथ शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रेंज अधिकारी ने कहा कि जंगल व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चौकसी बढा दिया गया है। वनमाफियाओ के मंसूबो पर पानी फेरने के लिए वनविभाग के कर्मचारी लगातार सक्रिय है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे