कमलेश
खमरिया खीरी:राष्ट्रीय कृमि नाशक मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुवार को ईसानगर ब्लॉक में 171 परिषदीय स्कूलों के साथ अन्य विद्यालयों में हजारों की संख्या में बच्चों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल खिलाकर अभियान की शुरुआत कर दी गई।
इससे पूर्व स्वास्थ्य महकमें ने बीईओ के माध्यम से करीब 41 हजार गोलियां स्कूलों में उपलब्ध करवाई गई थी।
गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर ईसानगर ब्लॉक में बीईओ अखिलानंद राय की देखरेख में समस्त 171 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को कीड़ों को मारने वाली दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई गई। वही अवशेष बच्चों को आगामी दिनों में दवाई की खुराक दी जाएगी। इस बाबत बीईओ अख़िलानंद राय ने बताया कि विकासखण्ड में शासकीय शिक्षण स्थानों,अनुदान प्राप्त संस्थाओं, निजी शिक्षा संस्थानों,आंगनबाड़ी केन्द्रों,माध्यमिक विद्यालयों व मदरसों के माध्यम से 1 वर्ष से 19 वर्ष तक समस्त छात्र-छात्राओं एवं शालात्यागी किशोर किशोरियों को शासन के निर्देशानुसार कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक दी जा रही है। जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष के समस्त बच्चों को 200 एमपी आधी गोली पीसकर एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली पीसकर एवं 3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चबाकर एवं 5 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर, किशोरियों के लिए पूरी 1 गोली चबाकर के पानी के साथ सेवन कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ