गोण्डा, खेत से छुट्टा सांडों को हांकने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए इसके बाद जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक महिला ने दूसरी महिला के गाल में दांत काटकर घायल कर दिया। मामले में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
गोंडा जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के खिरिया के मजरे वनपुरवा गांव में छुट्टा जानवर हांकने के विवाद को लेकर एक महिला को उसके पड़ोसियों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है।
पीड़िता गुड़िया पत्नी ननके सोनकर ने बताया कि 21 फरवरी 2024 को शाम करीब 8 बजे वह अपने खेत से छुट्टा जानवरों को हांक रही थी। इसी दौरान, उसके पड़ोसी देवी सोनकर, संगीता पत्नी देवी सोनकर, अनूपे सोनकर पुत्र करन सोनकर और करन सोनकर पुत्र राम मिलन सोनकर ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विपक्षियों ने गुड़िया को लाठी-डंडों से पीटा और संगीता ने उसे गिराकर उसके गाल को दाँत से काट लिया। बीच-बचाव करने आए गुड़िया के पति ननके सोनकर को भी विपक्षियों ने पीटा।
पीड़िता के शिकायती पत्र पर वजीरगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ