अर्पित सिंह
गोंडा:कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उप कृषि निदेशक गोंडा के सौजन्य से दिनांक 23 फरवरी दिन शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय एक वृहद किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र महेवानानकार मनकापुर गोंडा में प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा । किसान मेला में कृषि विज्ञानिकों द्वारा कृषकों को खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी दी जाएगी । कृषि प्रदर्शनी में कृषि एवं कृषि से सम्बंधित विभागों के द्वारा एक कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी । जिन कृषकों की किसान सम्मान निधि उनके खाते में नहीं जा रही है, उसके समाधान के लिए एक हेल्प डेस्क लगाई जाएगी । किसान मेले में राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि रक्षा इकाई, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, महिला स्वयं सहायता समूह, मनकापुर नर्सरी आदि द्वारा प्रदर्शनी लगाकर कृषकों को खेती से संबंधित निवेश उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही खेती की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी जाएगी । उक्त आशय की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर राम लखन सिंह ने कहा कि समस्त किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है कि किसान मेला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ