पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा ! विद्यानगर किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज गोंडा में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्टी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह रहे। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के शाखा इकाई के द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय के साथ जनपदीय कार्यकारिणी के संयुक्त मंत्री घनश्याम ओझा, सदस्य कार्यकारिणी बाल्मिक प्रसाद एवं प्रिय शंकर मिश्र सदस्य कार्यकारिणी का भी माल्यार्पण करके अभिनंदन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने माननीय ओमप्रकाश शर्मा जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षक साथियों को आगाह करते हुए कहा था कि आप कहां पहुंचे यह जाने आगे कहां रहना है यह भी जाने। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की एकता के बल पर ही हमें उपलब्धियां मिली हैं इसे हमें बनाए रखना होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को शिक्षक विरोधी बताया और कहा कि सरकार ने हमारे बुढ़ापे की लाठी हमारी पेंशन को वापस ले लिया, शिक्षकों का भत्ता एवं अन्य सुविधाओं को समाप्त कर दिया, तदर्थ शिक्षकों को घर का रास्ता दिखा दिया। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए हमें एकजुट रहना होगा। गोष्ठी को मां गायत्री मंगला प्रसाद पांडेय महाविद्यालय मोतीगंज के डायरेक्टर अनिल पांडेय , एसोसिएट प्रोफेसर पंकज पाठक आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर तिलकराम वर्मा, नवनीत शुक्ला, विवेक वर्मा, जितेंद्र कुमार सोनी, सुजीत श्रीवास्तव, संजीव सिंह, रंजीत कुमार, संदीप कुमार, लाटबक्श मिश्रा, सुरेश पांडे, दीपक चौबे, लवकुश मिश्रा, विनायक दुबे, उमेश पांडे, कैलाश नाथ यादव, प्रियंकेशलता, मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ