रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:रविवार को दुल्हन के हाथ पीले होने थे, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई थी। बारातियों के स्वागत के लिए घराती दूल्हे के राहों में पलके जमाए बैठे हुए थे। उनके भोजन पानी का पूरा इंतजाम किया गया था। लेकिन बरात आने के मौके पर दूल्हे ने लड़की पर गंभीर आरोप लगाते हुए बारात लाने से मना कर दिया। जिससे शादी की खुशियां धरी की धरी रह गई।
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के खरगूपुर थाना अंतर्गत एक गांव के रहने वाले पिता ने अपनी पुत्री का विवाह देहात कोतवाली क्षेत्र के विश्वनाथ के साथ तय किया था। विवाह तय होने के उपरांत वधू पक्ष ने तिलक समारोह का कार्यक्रम भी संपन्न कराया था। जिसमें दूल्हे को बतौर उपहार एक अपाचे बाइक व इक्कीस हजार की नगदी के साथ अन्य सामान भी भेंट किया था। इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को दूल्हे को बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचना था। लेकिन 18 फरवरी की पूरी रात गुजर गई दूल्हा बारातियों संग नही पहुंचा। बारात के नहीं पहुंचने पर वधू पक्ष ने वर पक्ष से मोबाइल के जरिए संपर्क किया, तो वर पक्ष के आरोपों को जानकर लड़की के पिता हैरान रह गए। वर पक्ष के द्वारा बताया गया कि लड़की के गांव के ही रहने वाले युवक ने उनके लड़की का अश्लील फोटो बनाकर दूल्हे के मोबाइल पर भेजने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसलिए अब बारात नहीं आएगी। बारात आने से इनकार होने के बाद वधू पक्ष के घर शादी की खुशियां धरी की धरी रह गई।
मामले में पीड़ित पिता ने खरगूपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव के ही रहने वाले किशन नामक युवक पर आरोप लगाया है कि उसके बेटी को बदनाम करने की नियत से उसने बेटी की अश्लील फोटो बनाकर उसके होने वाले दामाद को भेजने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। मामले में पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि जब वह आरोपी के घर उक्त मामले की शिकायत लेकर पहुंचा तब उनके साथ आरोपी की माता और चाचा ने अभद्रता करते हुए जान माल की धमकी भी दी है।
वही इस बाबत खरगूपुर थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामले में तहरीर मिल जाए उसके बाद इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ