वायरल वीडियो
डेस्क:दो ट्रकों के बीच हुए दुर्घटना में एक ट्रक का बाय हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे ट्रक के अंदर भरा सामान बाहर दिखने लगा। फिर तो मानो स्थानीय लोगों और राहगीरों के भाग्य खुल गए जो भी ट्रक के एक्सीडेंट के बारे में सुनता देखने के बहाने वहां तक पहुंच जाता और अपने इच्छा अनुसार रिफाइंड के पैकेट को लेकर चलता बन रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सुरक्षित करवा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद अंतर्गत सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के हाईवे से सोमवार के देर शाम परचून का सामान लेकर जा रहे ट्रक का सामने से आ रहे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। जिससे परचून का सामान लदे ट्रक का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। देखते ही देखते कुछ ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिर तो ट्रक से रिफाइंड निकाल कर ले जाने वालों की होड़ लग गई। देखने के बहाने जो भी रुकता दो-चार पैकेट रिफाइंड लेकर चलता बन रहा था।
बता दें कि सोमवार के देर शाम थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर नदी पुल के पास लगभग 5:30 बजे दो ट्रकों का एक्सीडेंट हो गया इसके बाद ट्रक के क्षतिग्रस्त हुए हिस्से से ट्रक में लदे हुए रिफाइंड के कुछ पैकेट फट गए जो बह गए लेकिन बचे हुए पैकेट पर राहगीरों ने अपने साथ ले जाना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची सीपरी बाजार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को सड़क से हटवा कर सुरक्षित खड़ा करवा दिया।
वही इस बाबत पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को हाईवे से हटवाकर सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया है। दोनों ट्रकों के चालक परिचालक सुरक्षित हैं।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक ट्रक के क्षतिग्रस्त बाएं हिस्से से रिफाइंड तेल टपक रहा है। वही तमाम लोगों की भीड़ लगी हुई है। कोई बोरी लेकर रिफाइंड के पैकेट को भर रहा है। तो कोई प्लास्टिक के थैले में रिफाइंड के पैकेट भर रहा है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सीधे रिफाइंड की पैकेट को ले जाकर बाइक की डिग्गी में रखते हुए नजर आ रहे हैं। फिर हाल पूरे वीडियो में रिफाइंड के पैकेट को ले जाने वालों की होड़ लगी हुई है। उस राह से चलने वाले बाइक सवार भी बाइक खड़ी करके रिफाइंड के पैकेट ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ