सलमान असलम
बहराइच: नानपारा में दो किन्नरों में क्षेत्र को लेकर नोकझोक हुआ जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि मारपीट गाली गलौज में तब्दील होते हुए खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस दौरान एक किन्नर ने दूसरे किन्नर के प्राइवेट पार्ट में लोहे का रॉड डाल दिया। जिससे उसकी स्थित गंभीर हो गई। जबकि मारपीट में दूसरे किन्नर को भी चोट आई है। घायल किन्नर को गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर के मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक किन्नरों का अपना अपना क्षेत्र होता है। वे आपस में निर्धारित किए गए क्षेत्र में बधाई आदि देकर नेग उपहार लेते है। इसी वर्चस्व को लेकर दो किन्नरो में कहासुनी होने लगी, जो गाली गलौज में तब्दील होते हुए खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। किन्नर का आरोप है कि इस दौरान एक किन्नर ने दूसरे किन्नर के प्राइवेट पार्ट में लोहे का रॉड डाल दिया। इस मारपीट के दौरान दूसरे किन्नर को भी चोट आई। जिसके बाद किन्नरों के खूनी संघर्ष का मामला नानपारा कोतवाली पहुंचा। जहां नानपारा पुलिस ने घायल किन्नर के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए बहराइच के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।
वही इस बाबत नानपारा प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय ने बताया कि घायल किन्नर को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया था, जहां उसने मेडिकल कराने से मना कर दिया। बोला कि जिला मुख्यालय पर ही मेडिकल करवाया जाएगा। जिसके बाद उसे जिला मुख्यालय मेडिकल के लिए भेजा गया, जहां से वह मोबाइल को आफ करके भाग निकला। मामले का जांच किया गया तो पता चला कि श्रावस्ती में दोनो के मध्य मारपीट हुआ था। उसी बात का बदला लेने के लिए आज प्राइवेट पार्ट में चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ