पं श्याम त्रिपाठी
गोन्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर पालिका परिषद गोन्डा के जलकल प्रतिष्ठान पर प्रभारी द्भारा डीजल समय से न देने पर मिली शिकायत पर औचक निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जलकल प्रतिष्ठान के अधिकारीयों तथा कर्मचारीयों की जम कर फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी वाहन प्रभारी मोहम्मद मुस्तफीक को कुड़ा गाड़ी को समसे डीजल न देने दण्दात्मक कारवाई करने की चेतावनी दी लाइट प्रभारी बाल गोपाल को शहर की लाइट व्यवस्था को भी सही करने के निर्देश दिये तथा जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कर्मचारी के द्बारा की गई लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उस कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ