Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पहुंची जिलाधिकारी, ऐसे लोगों को चिन्हित कर होगी गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही



दिनेश कुमार 

गोंडा। जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाई होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम नेहा शर्मा ने किया। कुल शिकायते 120 शिकायते आयी जिसमें से मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। वही पूर्व की निस्तारित हुई शिकायतों की गुणवत्ता परखने के लिए मौके पर टीम भेजा।

 शनिवार को तहसील मनकापुर में पहुंची डीएम नेहा शर्मा ने फरियादियों की शिकायते सुनना शुरू किया। ज्यादातर शिकायते जमीनो पर अवैध कब्जे की आने लगी। अमघटी के शिकायतकर्ता जय प्रकाश मिश्रा ने शिकायत किया कि गाटा संख्या-427 जो चकमार्ग खाते की भूमि है जिसे राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में सीमांकन करके चकमार्ग का अतिक्रमण हटवाया गया था, लेकिन दंबगो ने दुबारा सरकारी चकमार्ग पर कब्जा कर लिया है । जिससे आने जाने वालो को परेशानी हो रही है। शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाल मनकापुर राज कुमार सरोज को बुलाकर कहा कि ऐसे लोग जो पैमाइश के बाद सरकारी जमीन, धारा 24 के बाद पत्थर नसब होने के बाद पत्थर दबंगो ने उखाड दिया । राजस्व विभाग ने अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति नुकसान करने का एफ आई आर दर्ज करा रखा है। ऐसे प्रकरणों में ऐसे लोगो को चिन्हत करके उन पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई कराये।शिकायतकर्ता अरविंद कुमार पान्डेय ने शिकायत किया कि वरासत के नाम पर सिकरी मीरा के क्षेत्रीय लेखपाल सुल्तान अहमद ने दस हजार की रिश्वत मांग रहे है। न दे पाने पर आनलाइन रिपोर्ट निरस्त कर देते हैं। प्रकरण में डीएम ने तहसीलदार को जांच करके समास्या का समाधान कराने की बात कही है। शिकायत कर्ता राम गनेश निवासी अम्बरपुर ने शिकायत किया की पीएम आवास की तीसरी किश्त तथा मजदूरी नही मिल रही है।शौचालय के लिए आनलाइन किया लेकिन क्षेत्रीय सचिव ने अपात्र की रिपोर्ट लगा दी। इस मामले में खंड विकास अधिकारी को जांच एवं कार्यवाई का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता मदनपाल निवासी महराजगंज ग्रंट ने शिकायत किया कि थाना खोडारे की पुलिस लेकर क्षेत्रीय लेखपाल गये और खपरैल घर में ताला लगवा दिये। जब मैने कहा कि लेखपाल साहब ऐसा न करो तो धमकाते है। डीएम ने प्रकरण को सुनकर तहसीलदार को निर्देशित किया कि लेखपाल की भूमिका की जांच करके स्पष्ट रिपोर्ट मांगा है।शिकायत कर्ता मोहम्मद इदरीश निवासी घनश्यामपुर ग्रंट ने सरकारी नवीन परती की भूमि खाली कराने की मांग किया। शिकायत कर्ता डीके पान्डेय ने शिकायत किया कि जलनिगम से बनी पानी की टंकी से वर्षो से स्वच्छ पेयजल की सप्लाई नही हो रही है। डीएम ने जल निगम को तत्काल सप्लाई बहाल कराने का निर्देश दिया है। जगन्नाथपुर में पैमाइश के बाद जमीन न खाली करने वालो को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भिजवाने का निर्देश एसपी ने थानाध्यक्ष छपिया को दिया है। शिकायतकर्ता सरोज निवासिनी तिरूखाबुजुर्ग ने राशनकार्ड बनवाने की मांग किया।शिकायतकरता रामतेज वर्मा निवासी सुमेरपुर ने चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया। बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष गोमतीपाठक निवासी खरदौरी पाठक मजरा तिलया ने शिकायत किया कि गांव के एक हिस्ट्रीशीटर जानमाल की धमकी दे रहा है।एसपी विनीत कुमार ने थानाध्यक्ष खोडारे को जांच करके कार्यवाई करने का निर्देश दिया। राम जनक निवासी बक्सरिया ग्रंट थाना खोडारे ने शिकायत किया कि उसका शौचालय बना था जिसे दंबगो ने हथौडे से तोड डाला है। थाना दिवस में शिकायत किया था। कार्यवाई नही हुई।एसपी ने थानाध्यक्ष से पूछा कि क्या प्रकरण है। थानाध्यक्ष ने रजिस्टर में लगी आख्या देखकर बताये कि रास्ते में आबादी की जमीन पर शौचालय का टैंक पड रहा था जिसपर टैक्टर चढ गया है। एसपी ने थानाध्यक्ष को मौके पर भेजकर आज ही रिपोर्ट शाम तक देने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में डीएम व एसपी का सख्त मिजाज दिखा। दोनो अधिकारियों ने कहा कि गरीबो को हर हाल में न्याय मिलना चाहिये। दबंगो की जगह जेल में होनी चाहिये। यह सभी राजस्व व पुलिस के अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतों को गंभीरता से लेकर मौके पर जाकर न्यायसंगत निस्तारण कराये। बार बार जमीन कब्जा करने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि  अब ऐसे लोगो पर बडी से बडी कार्यवाई होनी चाहिये। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि प्रेम प्रकाश, डीएफओ पंकज शुक्ला,डीपीआरओ लालजी दूबे, जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पान्डेय, एआओ रवीन्द्र सिंह,एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना,तहसीलदार अखिलेश सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे