Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धानेपुर:प्रधान को मारपीट कर किया घायल, कार्यवाही में जुटी पुलिस

 


रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड मुजेहना ग्राम पंचायत अलावल देवरिया के ग्राम प्रधान की पिटाई उस वक्त कर दी गयी जब वे गाँव में बन रही नलिया का काम देखने कार्य स्थल पर पहुंचे थे।

ग्राम प्रधान मुजीब खान ने बताया की गाँव में स्थित तालाब को गाँव को कुछ लोग हैं जिसे अपना बता रहे है। उनके द्वारा लगातार नाली बनने का विरोध किया जा रहा था, रविवार को वे नाली का काम देखने कार्य स्थल पर जैसे ही पहुंचे वहां पहले से मौजूद दर्जन भर लोगो उन पर टूट पड़े और लातघूसों की बरसात कर दी, किसी तरह मुजीब खान वहां से भाग कर थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, ग्राम प्रधान मुजीब खान के मुताबिक़ नाली निर्माण में लगने वाली सामाग्री को पहुंचाने वाले वाहन का किराया देने कार्यस्थला अपनी आल्टो कार से पहुंचे थे। जहाँ वे अपने लेबर और मिस्त्री से जानकारी लेने लगे तभी करीब दर्जन भर लोग लाठी डंडे से लैस हो कर वहां पहुचें और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर गुल सुन कर लोगो को इकट्ठा होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। जाते जाते लोगों नवनिर्मित नालिया तोड़ दी हैं।

इस मामले में प्रधान मुजीब खान ने कलीम, सुकरुल्ला उर्फ़ निब्बर, अतिकुर्रहमान, रफ़ी उल्लाह, अशफाक, सिराज उर्फ़ गप्पी, इसरार अली,वारिस अली व तीन अज्ञात लोगो के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है।मुजीब खान को अंदरुनी चोट पहुंची है, तहरीर देने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया। थाना प्राभारी अमर सिंह ने बताया की दोनो तरफ से तहरीर मिली है। मेडिकल के लिए भेजा गया है ,मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे