Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धानेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सांसद को लिखा पत्र



रमेश कुमार मिश्रा 

 गोंडा:आदर्श नगर पंचायत की श्रेणी में शामिल धानेपुर को जगमग करने वाला विधुत उपकेन्द्र  गर्त के अँधेरे में है। उपकेन्द्र के चारों तरफ वालबाउंड्री न होने के कारण बिजली के पुराने उपकरण, ट्रांसफार्मर, महंगे तार इत्यादि विभागीय सम्पत्ति खुले आसमान के नीचे बिखरे पड़े रहते हैं। इस उपकेन्द्र की जमीन पर कई वर्षो से खेती भी की जा रही है। जिसकी जानकारी तक यहां के अवर अभियन्ता ज्ञानेन्द्र चौहान व एसडीओ पियूष सिंह को नही है। वाल बाउंड्री विहीन इस उपकेन्द्र पर कई बार उपकरण अथवा विभागीय सम्पत्ति चोरी होने की घटनाये सामने आ चुकी हैं। किन्तु अफसरों की उदासीनता के कारण ब्यवस्था में कोई बदलाव देखने को नही मिला, उपकेन्द्र के चारों तरफ चहरदिवारी का निर्माण कराये जाने के लिए मंगलवार को गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने नाम पत्र उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह को सौंपा गया है।मांग पत्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, सभासद संघ अध्यक्ष सुशील सिंह, सभासद अखिल सिंह, अनवारुलहक़, बजरंगी लाल, राजकुमार, सुरेश मोदनवाल, रीता देवी समाज सेवी प्रदीप कुमार शुक्ला ने हस्ताक्षर बनाया है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, पूर्व जिला मंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, दिनारा प्रधान सालिक राम  मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे