पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा ।नगरपालिका अध्यक्ष नवाबगंज डा सत्येंद्र सिंह को बुधवार को प्रदेश की राजधानी मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एव उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी मे पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी है नगरपालिका अध्यक्ष के पार्टी मे सदस्यता ग्रहण करने की सूचना मिलने पर नगर के युवाओ ने उनके नगर आवास पर जाकर लोगों ने अध्यक्ष के परिजनों को लोग बधाई दे रहे हैं ।
मिली जानकारी अनुसार जनपद के नगरपालिका नवाबगंज के निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया है जैसा कि मालूम है कि नगरपालिका के चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे दुसरी बार डा सत्येंद्र सिंह ने जीत दर्ज कराया था नगरपालिका मे अध्यक्ष का काम और मेहनत का नतीजा था जिसमें उन्होंने दुसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे जीत हासिल किया है आमजनमानस मे इनके योगदान को लोग आज भी याद करते हैं पार्टी मे शामिल होने से पार्टी के जनाधार मे फायदा मिलेगा जैसा कि मालूम है कि नगरपालिका चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी की यहा पर जमानत जब्त हो गया था। भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सह मीडिया प्रभारी प्रदेश हिमांशु दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष बृज राज बहादुर एवं जिला जॉइनिंग कमेटी गोंडा से जिला महामंत्री जसवंत लाल सोनकर की उपस्थिति रहे। प्रदेश अध्यक्ष जी के इस निर्णय की स्थानीय पार्टी के लोगो ने स्वागत किया है, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के लिए और मेरे ऊपर विश्वास करने और मुझे भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित करने हेतु जिला एवं प्रदेश संगठन को हृदय से धन्यवाद एवं आभार जताया तथा पार्टी के हितों की रक्षा करने के लिए चौबीस घंटे वह कार्य करने काम करेंगे। इस दौरान उनके नगर स्थित आवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व नगर के लोगों ने जाकर अध्यक्ष के परिजनों को मिलकर बधाई दी है।इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव अनूप सिंह अभिषेक पांडेय राहुल तिवारी कुलदीप पांडेय संजय श्रीवास्तव श्रीमणि श्रीवास्तव डा गौरव श्रीवास्तव मंथन गुप्ता संजय बंसल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ