ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा):विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम निंदूरा में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अलग-अलग जगहों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को राज स्पोर्ट निंदूरा और बालपुर की टीम के बीच हुआ।
बालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए राज स्पोर्ट निंदूरा की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 166 रन से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा कर लिया।
निंदूरा टीम के खिलाड़ी अबू शाद को मैन ऑफ दा सीरिज दिया गया। विजेता टीम राज स्पोर्ट निंदूरा के कप्तान आजम खान को 21 हजार व उपविजेता बालपुर टीम के कप्तान सनी सिंह को 11 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हरमैन खान, कमर खान, आशिफ बादशाह, हाफिज बदरुद्दीन खान, शहाबुद्दीन खान, डॉ. शहरयार खान, नबीउद्दीन पल्लू, सबील खान, सूरज, वाहेद खान, नबीउद्दीन खान प्रधान समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ