प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद नगर के पावर हाउस का 10 एम बी ए का ट्रांसफार्मर जलने से नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बताते चलें कि अभी कुछ महीने पहले ही पावर हाउस कर ट्रांसफार्मर जला था जो लगभग एक सप्ताह बाद लगा । पुनः 10 एम बी ए का ट्रांसफार्मर 2 फरवरी को जल गया। ट्रांसफार्मर जलने के कारण नगर वासियों को अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण नागरिकों को जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति बाधित होने का सामना करना पड़ रहा है ।इसका मुख्य कारण यह है कि नगर पालिका द्वारा जितने भी जलापूर्ति करने वाली टंकियां है, वे सभी विद्युत आपूर्ति पर निर्भर है। जनरेटर रहने के बावजूद भी उसका कोई मतलब नहीं है। बल्कि वह जनरेटर मात्र शोपीस बनकर रह गया है ।जब विद्युत आपूर्ति संचालित होती है तो जलापूर्ति संचालित होती है। इस प्रकार नागरिकों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है ।जलापूर्ति के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा हैंडपंप की व्यवस्था है। हैंडपंप की स्थिति यह है कि आधे से अधिक हैंडपंप खराब है और जो कामयाब है उससे गंदा पानी आता है जो पीने योग्य नहीं है। इस संदर्भ में विद्युत विभाग के एसडीओ के कार्यालय जब पत्र प्रतिनिधि पहुंचे तो कार्यालय खाली था।जे ई चित्रसेन चौहान एवं नगर पालिका मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष रईस अंसारी से जब पत्र प्रतिनिधि ने फोन पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि 3 फरवरी की शाम तक ट्रांसफार्मर लगने की संभावना है।नगर पालिका ईओ विरेंद्र राव ने बताया कि पेयजल आपूर्ति को संचालित रहने के लिए जनरेटर चलाया जाता है। जबकि नागरिकों का बयान ठीक इसके विपरीत है ।देखना यह है की शहर की विद्युत आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति कब तक ठीक होगी?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ