Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुंडा में बुरादा भरे ट्रक से 30 लाख की अवैध शराब की खेप बरामद

 


वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। कुंडा पुलिस को उसे समय बड़ी कामयाबी मिली जब आमने-सामने ट्रक की टक्कर में रोड पर लगे जाम को हटाने के लिए प्रयास कर रही थी उसी समय बुरादा लदी ट्रक में छुपा कर रखी गई अवैध शराब की पेटियां बरामद होने पर पुलिस के कान खड़े हो गए। दोनों ट्रकों के घायल चालक व खलासी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। तथा क्रेन से दोनों ट्कों को घटनास्थल से हटाकर अवैध शराब के पेटियों को दूसरे वाहन से कोतवाली पहुंचा गया। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 30 लख रुपए आंकी गई है।

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्यासपुर के पास प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि लगभग 10:00 बजे प्रतापगढ़ से बांदा बालू लादने जा रही खाली ट्रक यूपी 51 एटी-7299 तथा पंजाब से बिहार जा रही बुरादा लदी ट्रक आरजे 07जीए-8563 अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर हो गई तथा सड़क पर पलट गई। ट्रक पलटने से सड़क पूरी तरह से आवा गमन के लिए बाधित हो गई जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल तथा क्राइम इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को जब उठाए जाने लगा तब बुरादा भारी ट्रक के अंदर से शराब की पेटियां गिरने लगी। यह देख पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई। यहां तो वही कहावत से चरितार्थ हो गई कि "चूहिया पकड़ने गए शेर मिल गया"। बुरादे के अंदर से पत्तियां को निकलवा कर सभी 420 पेटियों को कोतवाली पहुंचा गया। पकड़ा गया ट्रक चालक पंजाब प्रांत के पटियाला जनपद के तेज नगर कॉलोनी सामना निवासी गुरजीत सिंह 26 वर्ष पुत्र अनोखे सिंह तथा खलासी सुखबीर सिंह 32 वर्ष पुत्र गुरु चरण सिंह दोनों पंजाब के निवासी हैं। चालक गुरजीत सिंह को अंडर पुलिस कस्टडी स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर किया गया है जिसको लेकर इलाज कराने कांस्टेबल जितेंद्र यादव गया हुआ है। जबकि खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ट्रक के चालक अरुण यादव खलासी राज यादव तथा एक अन्य सहयोगी संदीप यादव निवासी गण डडवा मौली सदर कोतवाली प्रतापगढ़ को इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने चलाक खलासी समेत ट्रक मालिक के ख़िलाफ़ धारा 60, 60(क), 63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया है।पूछताछ में चालक व खलासी ने बताया कि इस ट्रक में लदी अवैध मिश्रित शराब है। इसको हम लोग स्प्रिट से बनाते हैं, और इसमें हम लोग फर्जी बार कोड लगा देते हैं। पुलिस को धोखा देने की नियत से गाड़ी में लादकर उसके उपर चारो तरफ लकड़ी का बुरादा भर लेतें हैं। जिससे चेकिंग में पकडे न जायें। इसको हम लोग लेकर पंजाब से बिहार ले जा रहे थे। हम लोग और ट्रक मालिक मिलकर यह काम करते हैं। बरामद की गई अवैध शराब 750 एमएल 130 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 375 एमएल 250 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 180 एमएल 40 पेटी इम्पीरियल ब्लू है।

 प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मय हमराह आरक्षी जाहर सिंह, आरक्षी प्रेमवीर सिंह, म0आरक्षी पूजा यादव प्रथम, म0आरक्षी दीपांजली गुप्तानिरीक्षक संजय सिंह मय हमराह व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, उ0नि0 अंकित कुमार तिवारी, मु0आरक्षी अशोक यादव, आरक्षी सतीश यादव समेत पुलिस बल मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे