आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी। धौरहरा क्षेत्र के गोविन्द शुगर मिल ऐरा के क्रय केंद्रों पर लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर हो रही वसूली का विरोध करना कलुआपुर क्रय केंद्र के किसानों को भारी पड़ गया है। विरोध के बाद किसानों को परेशान करने की नियत से मिल प्रबंधन ने कलुआपुर क्रय केंद्र के किसानों को आगामी गन्ना सप्लाई की पर्चियां जारी करने पर ही रोक लगा दी गई,जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।
गोविन्द शुगर मिल ऐरा के क्रय केंद्रों पर किसानों से लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर खुलेआम मिल कर्मचारी व ठेकेदारों द्वारा की जा रही अवैध रूप से वसूली जो 150 रुपए प्रति बैलगाड़ी व 250 रुपए ट्राली का रेट तय हैं का कलुआपुर के किसानों द्वारा किया गया विरोध को बन्द करने के लिए जिम्मेदारों ने आगामी तिथियों में गन्ना सप्लाई टिकट ही जारी न करने की धमकी दे रहे है। बताते चले कि बीते दिनों ऐरा मिल के क्रय केंद्र कलुआपुर में लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर 150 रुपए से 250 रुपए की वसूली किए जाने का विरोध सहित किसान ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी,जिससे नाराज मिल प्रबंधन व गन्ना समिति के जिम्मेदारों ने शुक्रवार को कलुआपुर क्रय केंद्र पर आगामी दिनों के लिए सप्लाई टिकट ही जारी नहीं किए। सप्लाई टिकट न जारी होने से मजबूर किसानों को अब खेत मे खड़े गन्ने की सप्लाई न हो पाने की वजह से आगामी फसल की समय से बुवाई भी न हो पाने की चिंता सताने लगी है।
"किसान लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर किसी को एक भी पैसा न दे। वह अपना गन्ना तुलवाकर क्रय केंद्र के यार्ड में चट्टा लगा दे। क्रय केंद्र पर भीड़ का हवाला देकर आगामी डाक न काटने को कहा गया था। किसानों को परेशान करने के लिए पर्चियां बन्द नहीं की जाएगी।"
डा. राजीव कुमार गंगवार सचिव गन्ना समिति ऐरा
" यदि आस-पास के क्रय केंद्रों से कलुआपुर क्रय केंद्र आगे नहीं चल रहा है तो इन्डेन्ट रोकना गलत है ऐरा सचिव से बात कर एडीशनल इन्डेन्ट जारी करवाई जाएगी। किसानों का नुक़सान नहीं होने दिया जाएगा।"
वेद प्रकाश सिंह जिला गन्ना अधिकारी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ