ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। लावारिस हालत में मिली महिला को पुलिस ने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों से मिलवाया। अपने लापता विक्षिप्त बेटे की तलाश में निकली महिला लावारिस अवस्था में तीन दिन पहले ग्राम नारायनपुर माझा में सड़क के किनारे पड़ी मिली। जिसकी सूचना मिलने के बाद कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने महिला को पुलिस के साथ लाकर रेनबसेरे में खानपान व रहने की व्यवस्था कराई। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को ग्राम नेकपुर बाग थाना सुभाष नगर जिला बरेली का बताया। कोतवाल ने महिला को उसके परिजनों तक पहुंचाने और सुपुर्दगी करने की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल दीपक मिश्रा को सौंपा। दीपक मिश्रा ने संबंधित थाने से संपर्क कर महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी। तीन दिनों से रेनबसेरे में महिला के रहने, खाने पीने की व्यवस्था के साथ उसके परिजनों को कोतवाली बुलाया। शुक्रवार को पहुंचे उसके देवर संजय कुमार एवं गांव के ही रविंद्र, अरविंद व बाबू लाल ने पहुंचकर महिला को पहचाना। संजय कुमार ने बताया कि यह उनकी सगी भाभी हैं जिनका नाम भूरी देवी पत्नी स्वर्गीय राम भजन है। उनके पति पुलिस विभाग में थे। उनके मृत्यु के पश्चात उनका बेटा पवन थाने पर फॉलोवर का काम देखता था। पवन विक्षिप्त होने की स्थिति में कहीं भटक गया। जिसकी तलाश में महिला यहां तक पहुंच गई। बेटे की तलाश न हो पाने से निराश वह सड़क के किनारे लगातार 24 घंटे तक पड़ी रही। तब उसे कोतवाली करनैलगंज पुलिस का सहारा मिला। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ