ज्ञान प्रकाश
गोंडा:करनैलगंज के सरयू नदी में फैली गंदगी व सिल्ट की सफाई करने के लिए प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर को मांग पत्र भेजा गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक मुकेश कुमार वैश्य ने मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि करनैलगंज में स्थित सरयू नदी लगातार दूषित होती जा रही है। जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग स्नान करते हैं और साल में करीब 10 से अधिक मेले का आयोजन होता है। इस नदी को पोकलैंड या जेसीबी से सिल्ट की सफाई कराने, नदी का कचरा निकलवाने के साथ-साथ मलौना घाट, कटरा शाहबाजपुर घाट, हीरापुर कमियार, कटरा घाट, सकरौरा घाट, कचनापुर होते हुए सफाई कराई जाए। जिससे नदी में जल प्रवाह हो सके, जल प्रवाह न होने से लोगों को दूषित जल में स्नान एवं पूजन अर्चन करना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ