ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। मौनी अमावस्या के पर्व पर ठंड की परवाह न करते हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई।
किन्ही कारणों से जो श्रद्धालु प्रयागराज संगम स्नान के लिए नहीं जा सके वे शुक्रवार की प्रात: अंधेरे से ही कटरा घाट स्थित सरयू तट पर स्नान करने के लिए पहुंचने लगे। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया स्नानार्थियों की संख्या भी बढ़ती गई। सरयू स्नान के उपरान्त श्रद्धालुओं ने घाट के पंडों को तिल, चावल और मुद्रा का दान करके पुण्य अर्जित किया। स्नान करने वालों में पुरुष, महिलायें और बच्चे भी शामिल थे। सभी ने स्नान करने के बाद मन्दिर में जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। घाट के आस पास बाजार व दूर दराज से आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थी। जहां महिलाओं ने मिठाई, गृहस्थी व सौंदर्य सामग्री की जमकर खरीदारी की। वहीं कटरा शहबाजपुर घाट, सकरौरा घाट, कचनापुर घाट, यमदुतिया घाट, जम्बूघाट भौरीगंज घाट व पसका घाट सहित अन्य सरयू घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजन अर्चन किया। मेले में भारी भीड़ होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे। कोतवाल हेमंत गौड़, एसएसआई राम प्रकाश चंद्र सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ