फराज अंसारी
बहराइच:कार ड्राइव करते हुए रील बनाना कार सवार किशोरों को भारी पड़ गया। रील बनाने के दौरान देखते ही देखते कर बेकाबू होकर पलट गई, इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। वही तीन किशोरों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ला के रहने वाले चार किशोर रूसाद पुत्र आफताब, अयान पुत्र सईद, फहाद पुत्र आफताब अहमद और कासिफ पुत्र रशीद अहमद कार में सवार होकर रविवार के दोपहर बाद लगभग तीन बजे सैर सपाटा करने के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कार सवार रील बना रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। नगर कोतवाली व रामगांव थाने के सरहद तमाचपुर बाईपास के पास कार बेकाबू होकर पलट गई । लोगों की माने तो कार एक ही बार में कई बार पलटी। जिसके बाद कार के छत का हिस्सा नीचे हो गया और चारों पहिए ऊपर हो गए। कार को पलटते देख कर आसपास के लोग दौड़ पड़े । स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के जरिए चारों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ सरकार दिया। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक मनोज चौधरी ने बताया कि गंभीर रुप से घायल किशोर फहाद की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर किया गया, जहाँ रास्ते मे फहद की मौत हो गयी। वह दुर्घटना में घायल तीन किशोर का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
वही हादसे के शिकार हुई किशोरों के घरों में कोहराम मचा हुआ है । घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ