वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक्ट 114 की एक बैठक (कैबिनेट बैठक-4) डिस्टिक्ट गवर्नर एलाई श्रीमती की अध्यक्षता में प्रतापगढ़ सिटी में 1:00 बजे संपन्न हुई।इस कैबिनेट बैठक में डिस्टिक्ट 114 द्वारा एलाई रोशनलाल उमरवैश्य को इंटरनेशनल डायरेक्टर 2024- 25 के लिए एलाई डॉ0 विनय कुमार श्रीवास्तव पूर्व नेशनल जॉइंट ट्रेजरर द्वारा नाम प्रस्तावित किया गया। एलाई राजेश सिंह इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन 2023- 24 द्वारा उनके नाम का समर्थन किया गया। द्वितीय समर्थन एलाई डॉक्टर शाहिदा वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम द्वारा किया गया।इस कैबिनेट मीटिंग में सभी उपस्थित सम्मानित पदाधिकारीयो के द्वारा इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी-अपनी सहमति एवं रोशनलाल उमरवैश्य को हार्दिक बधाई प्रदान किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारीयो ने रोशनलाल उमरवैश्य का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।साथ ही साथ एनुअल इंटरनेशनल अधिवेशन वर्ष 2023- 24 ओजस के लिए कानपुर एवं लखनऊ के लिए अधिक से अधिक संख्या में दोनों जगह सहभागिता प्रदान करने की बात तय की गई।अंत में एक बार रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी पदाधिकारी इंटरनेशनल के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कर जिले में एलायंस क्लब का गौरव बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। इस अवसर पर विनय कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मुकेश मंधानी, विनोद कुमार सिंह, कृष्णा मिश्रा, बृजेश पांडे,डॉक्टर शालिनी, रीता श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, सुरेश अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल आदि कैबिनेट की बैठक में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ