Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर में प्रधान के पुत्र की निर्मम हत्या



बीती सायं खेत की जुताई करने गया था नदी पार,गन्ने के खेत मे मिला लहूलुहान शव

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में ग्राम प्रधान के 25 वर्षीय पुत्र की उस समय निर्मम हत्या कर दी गई जब वह मंगलवार को सायं नदी पार खेतो की जुताई करने गया था। जहां से सुबह जब वह घर वापस नही आया तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए इस दौरान एक गन्ने के खेत मे उसका लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई,जहां देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को ईसानगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में नदी पार राजेश कुमार के गन्ने के खेत में ग्राम प्रधान नंदकिशोर के 25 वर्षीय पुत्र अंकित का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों की चीखपुकार के बीच सैकड़ो लोग मौके पर पहुचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर काफी देर बाद पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने युवक की हत्या होने की बात कह कर बताया कि अंकित मंगलवार को सायं करीब 5 बजे घर से नदी पार खेत की जुताई करने गया था जहां से सुबह जब वह वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। इसी दौरान राजेश कुमार के गन्ने के खेत मे उसका लहूलुहान शव मिला,जहां के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि कातिलों ने अंकित को ट्रैक्टर में बांधकर इधर उधर काफी दूर तक खींचकर गन्ने के खेत मे फेंक दिया है।

बेरहमी से की गई हत्या से गांव में दहशत का माहौल

ग्रामीणों की माने तो अंकित की हत्या करने वाले हत्यारे उसको बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतारा है। वही रिश्तेदार बलराम व रमाकांत ने बताया कि घटना स्थल के हालात देखने से तो यही लग रहा है कि अंकित को ट्रेक्टर में बांधकर खेतो में इधर उधर खीचा गया है जिससे आस पड़ोस के खेत में लगे कटीले तार भी टूटे मिले है। यह सब देखने से तो यही लग रहा है कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसने बेरहमी से अंकित की हत्या कर शव को गन्ने के खेत मे फेंक दिया। वही युवक की हुई निर्मम हत्या को देखकर गांव समेत आस पड़ोस के गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

ससुराल से आने के बाद अचानक पहुच गया नदी पार

मंगलवार को दोपहर में अंकित खमरिया क्षेत्र के मटरिया गांव में स्थित अपनी ससुराल परिवार के साथ गया था,जहां से वह दोपहर बाद अपने घर चला गया,घर पहुचने के बाद सायं करीब पांच बजे वह खेत की जुताई करने को कह नदी पार कर खेत मे गया। इस दौरान किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि अचानक उसके साथ ऐसी घटना हो जाएगी। इस बाबत अंकित के साले अनुज ने बताया कि कल जब वह मटरिया से घर जाने लगे तो सभी लोगों ने उनसे रुकने को भी कहा पर वह खेत की जुताई आदि के काम का हवाला देकर यहाँ न रुककर घर निकल गए थे। आज सुबह जब घटना से सम्बंधित सूचना मिली तो पूरे मटरिया गांव में किसी को विश्वास ही नहीं हुआ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे